नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को कवर के तौर पर बुलाया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाना है।
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक केएस भरत को टीम में शामिल करने का फैसला काफी देरी से लिया गया। वो हैदराबाद में थे, जब उन्हें राजकोट पहुंचने के लिए कहा गया। हालांकि भरत को प्लेइंग इलेवन में शायद ही जगह मिल और केएल राहुल की विकेटकीपर की भूमिका अदा करें।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान उनके सिर प्में चोट लग गई थी और वे चोटिल हो गए। बाद में क्षेत्ररक्षण के दौरान वे मैदान पर नहीं उतरे और उनकी केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा।
इसे भी पढ़ें-
महिला टी-20 क्रिकेट : जो काम इंडिया टीम ने किया उसे कर दिखाया है थाईलैंड ने