पटना। भारतीय एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित होने वाली 54वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने दी। बिहार टीम की कमान बलदेव मेहता को सौंपी गई है। बिहार टीम इस प्रकार है
पुरुष : रजत कनवर, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, संजीत कुमार, विनोद कुमार।
महिला वर्ग : सीमा कुमारी ,रेखा कुमारी, पूजा वर्मा ,कौशिक नेहा, राखी कुमारी।
बालक 20 वर्ष : अमित कुमार आनंद विजय, सुजीत कुमार, बलदेव मेहता,अजीत कुमार। बालिका 20 वर्ष : रूपा कुमारी, फरीदा खातून अनामिका कुमारी।
बालक 18 वर्ष : चंदन कुमार ,विश्वजीत कुमार।
बालक 16 वर्ष : अंकुर जी
बालिका 16 वर्ष : अंकुर कुमारी ,सविता कुमारी।
प्रशिक्षक- राहुल ठाकुर, दल प्रबंधक रतन कुमार मिश्रा।
35
previous post