83
पटना। एलएनआईटी सोनापुर (गुवाहाटी, असम) में आयोजित तृतीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी स्पर्धा के दोनों वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार को मात खानी पड़ी और बिहार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में हरियाणा ने बिहार को 59-23 जबकि बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने 32-16 से पराजित किया।
इससे पहले शनिवार को बिहार के कर्नाटक को 31-19 से हरा कर बालक वर्ग और केरल को 31-21 से हरा कर बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।