पटना। आगामी 16 से 22 जनवरी तक राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में होने वाली चतुष्कोणीय टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन जुट है। अरसे बाद मिली किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह दृढ़ संकल्प है। ये बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही।
गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया ए, इंडिया बी, बांग्लादेश और थाईलैंड की टीमे भाग लेंगी।
संवाददाता सम्मेलन में संजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा, जबकि दूसरा मैच एक बजे दिन में प्रारंभ होगा। इस टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए तकनीकी एवं ग्राउंड कमेटी, सुरक्षा कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, स्वागत कमेटी, कैटरिंग कमेटी और सेरेमोनियल कमेटी का गठन किया गया है।
सुरक्षा आदि मामलों के लिए पटना के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक महोदय को पत्र दिया गया है। साथ हीं साथ भारी मात्रा में प्रशिक्षित निजी सुरक्षाकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जायेगा। सभी टीमें 14 जनवरी को पटना पहुंच रही है। सभी टीमों के लिए एक-एक महिला लाइजनिंग ऑफिसर बनाया जायेगा। इस टूर्नामेंट के लिए 2500 साधारण मुफ्त टिकट और 500 भी आईपी पास जारी किये जायेंगे।
टीमों के पै्रक्टिस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सचिव श्री कुमार ने बताया की टीमें ऊर्जा स्टेडियम और दो टीम मोईनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी।
सचिव श्री कुमार ने कहा की महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए, बिहार के सभी महिला खिलाडियों को अलग से पास दिया जायेगा। साथ हीं साथ सभी महिला महाविद्यालयों में मुफ्त पास वितरित किया जायेगा। फ्री टिकट उर्जा स्टेडियम के काउंटर से 14 जनवरी और 15 जनवरी को वितरित किये जायेंगे.
कार्यक्रम इस प्रकार है:
16 जनवरी : पहला मैच : इंडिया ‘ए’ बनाम बांग्लादेश
दूसरा मैच : इंडिया बी बनाम थाईलैंड
17 जनवरी : प्रैक्टिस
18 जनवरी : पहला मैच : इंडिया बी वनाम बांग्लादेश
दूसरा मैच : इंडिया ए वनाम थाईलैंड
19 जनवरी : प्रैक्टिस
20 जनवरी : पहला मैच : बांग्लादेश वनाम थाईलैंड
दूसरा मैच : इंडिया ए वनाम इंडिया बी
21 जनवरी : प्रैक्टिस
22 जनवरी : पहला मैच : तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच
दूसरा मैच : फाइनल