मोतिहारी। विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित स्वर्गीय मोतिउर रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज तीसरा मुकाबला विजयी क्रिकेट क्लब ढाका एवं सीतामढ़ी क्रिकेट एसोसिएशन सीतामढ़ी के बीच में खेला गया जिसमें विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने सीतामढ़ी को 44 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर सीतामढ़ी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। अंकेश सिंह ने 33, तारिक जमील ने 26, मुकेश कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। सीतामढ़ी के तरफ से प्रफुल्ल झा ने दो, विपुल कृष्णा ने दो, विकास एवं नीतीश ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
147 दोनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी सीतामढ़ी की टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सनी ने 22, विपुल ने 22, मुकेश कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया। राजू यादव ने 3.5 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। तारिक जमील को तीन सफलता मिली। राजू यादव को बेहतरीन बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजद के युवा जिला अध्यक्ष हामिद रजा राजू के हाथों दिया गया। अंपायरिंग अशरफ खान और टीपू सिंह, स्कोरिंग शाहबाज और परवेज आलम ने की,कॉमेंट्री अब्दुल रहमान और असलम ने की। कल अंतिम लीग मैच बेतिया और मधुबनी के बीच खेला जाएग।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद पति मोतिन आलम, विजय क्रिकेट क्लब ढाका के पूर्व खिलाड़ी पप्पू चौधरी, संजय सिंह,सुरेंद्र यादव, वकार आलम खान, प्रदीप कुमार मुन्ना,हारुण खा,इम्तेयजुल हक़,सिकन्दर आज़म, शमशेर आलम, जारुण खान, शाहिद आलम, आले खान,शाहिद खान,रिज़वान,साहेब,इश्तेयाक,दानिश सहित आदि लोग मौजूद थे।