बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही क्रिकेट लीग में विश्वमित्र क्रिकेट क्लब ने न्यू यंग क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू यंग क्रिकेट क्लब ने 19.2 ओवर में 109 रन बनाये। सत्या ने 43 रन बनाये। धीरज ने 3, पीयूष और राज ने दो-दो जबकि विवेक ने एक विकेट चटकाये।
जवाब में महर्षि विश्वमित्र क्रिकेट क्लब ने 28.5ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमितोष ने नाबाद 25 और कप्तान नंदन ने 20, विश्वास ने 15 और धीरज ने 14 रन बनाये। अमित ने चार, दीपक ने दो और जितेंद्र ने 1 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर निरंजन कुमार और धर्मेंद्र पांडेय थे जबकि रिंकु कुमार स्कोरर थे।