बक्सर। बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में विराट क्रिकेट क्लब ने न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर अपने ग्रुप में अजेय बन गया।
टॉस न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम 24.5 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गयी। प्रकाश कुमार ने 24, ऋषभ राय ने 20 तथा अमित कुमार ने 18 रनों का योगदान किया। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सका।अतिरिक्त के रूप में 13 रन बने। विशाल राठौर,सुधांशु सिंह एवं शहबाज अफरीदी ने 2-2 जबकि आरूष कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। 3 बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में विराट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 3 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में ही 100 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। विशाल सतजर ने 40,अभिषेक कुमार ने नाबाद 25 रन पंकज कुमार ने 14 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त के रूप में 12 रन बने। हिमांशु पाठक रोहित कुमार एवं प्रताप नारायण ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच के अंपायर निरंजन कुमार एवं कौशल राय थे जबकि स्कोरिंग का कार्य उत्सव कुमार ने किया। मैच के दौरान संजय कुमार राय के अलावा अन्य कई वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे। कल का मैच लालगंज क्रिकेट क्लब बक्सर तथा न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब बक्सर के बीच खेला जाएगा।