बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में जिग जैग क्रिकेट क्लब ने साई क्रिकेट क्लब को 40 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाये। समर्थ सिंह ने 79, दीपेश कुमार ने 36, दीपक दूबे ने 23, आशीष कुमार ने 17 और महेंद्र ने 9 रन बनाये। अतिरिक्त से 26 रन बने। कृष्णा यादव ने 4, चंदन और आयुष ने 2-2 विकेट, अभिनव कुमार ने एक विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में साई क्रिकेट क्लब 30 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सका। रौशन कुमार ने 59, आयुष कुमार ने 53 रन बनाये। अतिरिक्त से 36 रन बने। अमित सिंह ने 3, मो आसिफ और यश उपाध्याय ने 2-2 जबकि दीपक दूबे ने एक विकेट चटकाये।
मैच के अंपायर निरंजन कुमार और आफताब आलम थे जबकि स्कोरिंग की जिम्मेवारी उत्सव कुमार ने निभाई। मैच के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, पंकज वर्मा, राजेश यादव, मनीष कुमार, विशाल राठौर मौजूद थे। कल का मैच न्यू बक्सर क्रिकेट क्लब और ईगल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।