बांका। शाह मिर्जा की हैट्रिक की बदौलत समस्तीपुर ने कैमूर को 3-0 से हरा कर बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
खेल के 10वें मिनट में समस्तीपुर के शाह मीर ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर से आक्रमण शुरू हो गया। खेल के 66वें और 71वें मिनट में शाह मिर्जा ने दो और गोल दागे और अपनी टीम को 3-0 की जीत दिला दी और अपनी हैट्रिक भी पूरी की। कैमूर के खिलाड़ियों ने गोल अंतर कम करने का पूरा प्रयास किया पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। मैच के मुख्य रेफरी संतोष पांडेय जबकि सहायक रेफरी नवीन उत्पल, आदित्य राज और फोर्थ रेफरी मनोज कुमार थे।