पटना। कुमार क्लब के तत्वावधान में आगामी 15 जनवरी से स्थानीय पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर रजनीश यादव मेमोरियल प्राइज मनी इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष नितीन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल और क्रिकेट एकेडमी की टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। गेंद आयोजन समिति की ओर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि हर टीम में तीन खिलाड़ी अंडर-19 के रह सकते हैं। सभी मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को आकर्षक गिफ्ट दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी के साथ पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमो को नकद प्राइज भी दिया जायेगा। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के अलावा टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, उदीयमान खिलाड़ी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिये जायेंगे। भाग लेने को इच्छुक टीमें कुमार क्लब के सुधीर कुमार से मोबाइल नंबर 9155722313 पर संपर्क कर सकते हैं।