हैदराबाद। कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने आठ गेंद रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 50 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि लोकेश राहुल ने 62 रन बनाए। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (10) को आउट कर वेस्टइंडीज ने भारत को पहला झटका दिया। उन्हें खेरी पियरे ने आउट किया। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और लोकेश राहुल ने 100 रनों की पार्टनरशिप कर मैच का पूरा रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। राहुल को पियरे ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। राहुल ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
इसके बाद विराट का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। हालांकि खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 16.2 औवर में 178 रन पर 3 विकेट गवाने के बाद श्रेयस अय्यर भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और शिवम दुबे ने मिलकर भारत को 8 गेंद रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। विराट कोहली ने 50 गेंदों में 94* रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (2) को दीपक चाहर ने आउट कर पहला झटका दिया। 13 रन पर पहला विकेट गवाने के बाद इविन लुईस और ब्रैंडन किंग ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 5.4 ओवर में 64 रनों तक पहुंचा दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने लुईस (40) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद किंग ने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर स्कोर को 10 ओवर में 100 रनों के पार पहुंचा दिया। किंग 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जडेजा ने आउट किया।