पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पुन: शुरू अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में इंपीरियल एफसी ने मुसल्लहपुर को 4-0 से हराया जबकि एक अन्य मैच में स्टार स्पोर्टिंग एफसी और मगध सॉकर एफसी के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा अनु आनंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस लीग में इंपीरियल की ओर से पेन पोउपोह ने सातवें मिनट पर पहला गोल किया। विप्लव ने 15वें और 54वें मिनट में दो गोल दागे जबकि विमिलेश ने 21वें मिनट में गोल किया। इस तरह से यह मैच इंपीरियल ने 4-0 से जीत लिया। इस मैच के रेफरी हरेन्द्र कुमार यादव थे।
दूसरे मैच में स्टार स्पोर्टिंग और मगध सॉकर की टीम आमने-सामने थीं। पहला गोल नाटकीय अंदाज में दूसरे मिनट में ही गंगा सागर ने किया। यह गोल सातवें मिनट में मगध सॉकर के गोलकीपर मो. साजिद की गलती से हुआ। इसके बाद मैच रोमांचक हो गया। मध्यांतर के खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के मौके गंवाये। पहले हाफ में स्टार स्पोर्टिंग 1-0 से आगे रही।
दूसरे हाफ में लाल जर्सी में खेल रहे मगध सॉकर की टीम मैदान पर तकनीकयुक्त खेल का प्रदर्शन किया। एक गोल से पिछड़ने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार 48वें मिनट में मगध सॉकर के स्ट्राइकर अविनाश कुमार ने हेड से बराबरी का गोल कर दिया। इसके बाद खेल मैदान के मध्य होने लगा। अंतिम समय तक कोई टीम बढ़त नहीं ले सकी और अंतत: एक-एक से मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच के रेफरी अरुण हंसदा ने स्टार स्पोर्टिंग के राहुल थापा को 60वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, सौरभ कुमार सहायक रेफरी थे।
कल के मुकाबले
दानापुर यूनाइटेड एफसी बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी, एक बजे से
रेनबो एफसी बनाम सिटी एथलेटिक्स क्लब, ढाई बजे से