मधेपुरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा यहां आयोजित राज्य एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट में पटना, अररिया, जमुई और मधेपुरा ने जीत हासिल की।
बी एन मंडल स्टेडियम में पहला मैच पहला मैच अररिया और किशनगंज के बीच खेला गया। किशनगंज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में 84 रन बनाये। आयाम शोएब ने 22 रन, आशीष ने 7 रन बनाये। हर्ष ने 2, अंकित और कौशिक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में अररिया की टीम 2 विकेट खोकर 88 रन बना कर मैच जीत लिया। गौरव ने 35 रन और ओम ने 13 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला मधेपुरा और अरवल के बीच खेला गया। मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए। हेमंत ने 46 ओर सैफ 39 रनों का योगदान दिया। राहुल ने दो, हरिओम ने एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में अरबल की पूरी टीम 110 रन बना कर सिमट गई। आशीष ने 19 रन, अजीत ने 19 रन और धीरज ने 17 रन का योगदान दिया। रोनीस ने 3, अमरजीत ने 2 विकेट और सैफ ने 1 विकेट प्राप्त किया।
टी पी कॉलेज के मैदान में नालंदा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। धर्मेंद्र ने 25 और मनीष ने 18 रन बनाए। पटना की ओर से शुभम दुबे ने दो और सूरज ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी पटना की टीम 10 विकेट से जीत हासिल की। धनंजय ने 45 रन और शुभम ने 54 रन का योगदान दिया।
दूसरे मुकाबले में खगड़िया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। सत्यम ने 27 रन बनाए। कृष्ण मुरारी ने दो विकेट और जयपाल ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें सौरभ ने 27 रन बनाए और हेमंत ने 2 विकेट प्राप्त किया।
23 नवंबर को बीएन मंडल स्टेडियम में सुबह में बेगूसराय बनाम गया, दूसरा मैच नवादा बनाम शिवहर के बीच खेला जाएगा। सीतामढ़ी बनाम बांका के बीच खेला जायेगा।
टी पी कॉलेज मैदान पर लखीसराय बनाम गोपालगंज, रोहतास बनाम बक्सर, जहानाबाद बनाम सारण के बीच मैच खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका में नेयर अली, विनय कुमार झा, तनवीर आलम, रजनीश कुमार, सुभित कुमार सिंह, मनोहर नंदू अंपायर थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने दी।