गया। गया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गये मैच मे मगध पैंथर ने आजाद हाई स्कूल को 141 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर की टीम 45ओवर मे 258 रन बना कर ऑल आउट हो गया। अजीत ने 86 और शोएब खान ने 78 रन बनाये। राहुल सिंह ने 5 विकेट 60 रन देकर लिया।
जबाबी पारी खेलते हुए आजाद हाईस्कूल की टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गया। जशन सिंह ने 4 रन देकर 6 विकेट लिये। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह ,मुकेश प्रसाद सिन्हा, प्रियंकर कुमार, असद शाहीन, विनय कुमार, अशोक यादव, अमित सिंह, रविन्द्र रजक आदि मौजूद थे।
32
previous post