पटना। अंडर-19 कूच बिहार टूर्नामेंट भाग लेने के लिए बिहार की टीम सोमवार को भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गयी है. इस अवसर पर बीसीए के सचिव संजय कुमार ने एअरपोर्ट पहुँच कर टीम को शुभकामना दी. बिहार का पहला मैच 22 नवंबर से 25 नवंबर तक मिजोरम के साथ भुवनेश्वर है. टीम इस प्रकार है : 1. सूरज राठौड़ (कप्तान), 2. पीयूष कुमार सिंह (उपकप्तान), 3. आकाश राज, 4. सूरज कश्यप, 5. अनुज कुमार, 6. आमोद यादव, 7. शशांक उपाध्याय, 8. परमजीत सिंह, 9. प्रतीक वत्स, 10. आशीष कुमार, 11. आदर्श कुमार, 12. कनिष्क कौस्तुभ, 13. सरमन निग्रोध, 14. यश राज सिंह, 15. धनेश चौहान। कोच : सुनील कुमार , मैनेजर : चन्दन कुमार , फिजियो : डा हेमेंदु, ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला