पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला क्रिकेट लीग तीसरा एवं जूनियर सब डिवीजन का पहला मैच ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब एवं सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शिवम सिंह ने 47 रन, सूरज ने 37 रन ,अमन नवाज ने नाबाद 17 एवं गिरिराज ने 14 रन बनाए। सनराइज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज केशव एवं मसीर में दो-दो विकेट एवं आदित्य ने 1 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 185 रन ही बना पाई। सनराइज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मशीर ने 46 रन, जैद ने 25 रन एवं मुनील ने 22 रन बनाए। ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मदन ने 3 विकेट, युवराज ने 3 विकेट, शिवम ने दो विकेट एवं एक विकेट रोशन ने हासिल किए। आज के प्लेयर ऑफ द मैच ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब के शिवम कुमार रहे। आज के मैच मैं निर्णायक की भूमिका विकास कुमार, सुमित पाल एवं स्कोरर विकल्प झा ने निभाई।
आज के मैच में तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश बैठा, सदस्य अंबुज कुमार सिंह, मंटू दा, अवधेश जी, पशुपति,, राजू खान, बलजीत ,डॉक्टर समीम, सर जील असर एवं ढेर सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।