पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित आठवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए तीसरे एवं चौथे क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर क्रमश: बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में बसावन क्रिकेट एकेडमी ने ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया। यश भारती एवं नवनीत ने शानदार बैटिंग की। ट्रम्फैंट ने 22 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में बसावन पार्क ने 15.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 129 रन बनाए। यश भारती ने नाबाद 55 और नवनीत ने 48 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के यश भारती को दिया गया।
चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए करते हुए 22 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में वाईसीसी के बल्लेबाजों ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। विजेता टीम के नौवें क्रम के बल्लेबाज अंकुश ने दो गेंद पर शानदार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। अंकुश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन, कुमार शुभम 81 रन, पार्थ 20 रन, बंटी 13 रन, प्रियांशु 2/25, रन आउट-3
बसावन पार्क सीए-15.4 ओवर में बिना नुकसान 129 रन यश भारती 55 रन, नवनीत 48 रन, अतिरिक्त 26 रन, मैन ऑफ द मैच-यश भारती
दूसरा मैच
अंशुल क्रिकेट एकेडमी-22 ओवर में सात विकेट पर 163 रन, विद्यांशु 78 रन, मनीष 22, राज 20 रन, एक्सट्रा 19, अंकुश 2/33, नंदन 2/24, रोहित 1/11, अंशु 1/17, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी-19.4 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन, प्रिंयाशु 45, रोहित पांडेय 23 रन, मो याकूब 11 रन, बंटी 11 रन, अंकुश नाबाद 15, अतिरिक्त 36 रन, अमन 3/30, पारितोष 2/25, साहिल 1/20, अरुण 1/34.