सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय अनार कुंज श्री ज्वाला पथ गौरक्षणी सासाराम में जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संघ की सचिव पूर्णिमा ज्वाला एवं चंद्रशेखर चंद्रशेखर पासवान ने कहा कि जिले में क्रिकेट के सफलता पूर्वक संचालन, कोचिंग एवं उप समिति का पिच निर्माण, उप समिति संसाधन उपसमिति एवं जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत सत्र 2019-20 के लिए अच्छे अंपायर, स्कोरर, ग्राउंड मैन एवं नए टीमों का रजिस्ट्रेशन, जिले में क्रिकेट गतिविधियों एवं जिला लीग मैं आने वाले खर्चों पर जूनियर एवं सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति रुचि और लगाओ को प्रोत्साहित करने एवं जिला में क्रिकेट मैदानों को खेल के अनुरूप बनाने हेतु बातों पर चर्चा एवं सहमति बनी।
वर्षिक आम सभा में मौजूद सदस्यगण संयुक्त सचिव इमामुद्दीन खान, क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष बनारसी दादा, उपाध्यक्ष रवि शेखर,प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजू बाबा, वित्तीय समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार, वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह, दीपक, मोनू, विक्की, विशाल पाठक, अनिमेष विभु, प्रियांशु और ग्लेक्सी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कपिल कुमार मौजूद थे।