सासाराम। रोहतास दिवस के उपलक्ष्य पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान में आरडीसीए जूनियर एवं टाइगर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सिक्का उछाल कर किया।
टॉस टाइगर स्पोर्टिंग इलेवन के कप्तान ओमप्रकाश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर टीम ने 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। शेखर ने 23 रन, नरेंद्र ने 16 रन, धौनी ने 12 रन, पिंकू सिंह ने16 रन बनाये। सौरभ ने पांच ओवर 18 रन देकर 4 विकेट, राकेश ने 5 ओवर 10 रन 3 विकेट, नीर शेखर ने 4 ओवर 10 रन 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडीसी जूनियर ने निर्धारित 25 ओवर में 1 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। अविनाश ने 30 रन, राकेश ने 25 रन, विशाल पाठक ने 10 रन, और सौरभ ने नॉटआउट 17 रन बनाये। धर्मेंद्र ने 5 ओवर 24 रन 3 विकेट, संजू ने 5 ओवर 12 रन दो विकेट, दीपक ने 5 ओवर 18 रन एक विकेट चटकाये। इस रोमांचक मुकाबले के मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र रहे। बेस्ट ऑलराउंडर चंद्रशेखर पासवान और बेस्ट बॉलर सौरभ कुमार बने। इस मौके पर सोनू कुमार, मंटू यादव, समाजसेवी रंजन कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष आनंद कुमार मौजूद थे।