HIGHLIGHTS
►बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता
►बेगूसराय क्रिकेट क्लब के शाहिद ने 49 रन और सुमित ने 26 रन बनाए
►मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के सुमित एवं गुड्डू एवं अभिषेक ने 3-3-3 विकेट प्राप्त किए
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार को समर्पित बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और मटिहानी नगर के बीच खेला गया।
मटिहानी नगर के कप्तान अमन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 28 ओवर में 145 रन बनाये। मोहम्मद शाहिद ने सर्वाधिक 59 रन बनाए और सुमित ने 26 रनों का योगदान किया। सुमित, गुड्डू और अभिषेक ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी मटिहानी नगर की टीम बेगूसराय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज के सामने धराशाई हो गई और मात्र 34 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक भी नहीं पार कर सका। अमन ने 7 रन और मोहम्मद तौफीक ने 6 रन का योगदान किया। सुमित ने 4 विकेट, अजिंक्य ने 3 विकेट और कप्तान इम्तियाज ने 2 विकेट प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर अमरेश शांडिल्य, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, पंकज सिंह, गोपाल कुमार, मो रब्बान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मैच के अंपायर चंदन शर्मा और प्रह्लाद कुमार थे जबकि स्कोरर मोहम्मद दानिश थे। इस अवसर पर सनी, निधि, राहुल बहादुर, निकेश नांकू आदि मौजूद थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग का दूसरा लीग मैच कल गढ़पुरा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।