Thursday, May 1, 2025
Home Latest टी-20 क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश से हारा भारत

टी-20 क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश से हारा भारत

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ये पहली टी-20 जीत है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 60 रनों की पारी मुशफिकुर रहीम ने खेली। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

149 रनों की लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपक चहर ने सलामी बल्लेबाज लिटन दास को अपने पहले ही ओवर में आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। दास ने 7 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद नईम ने सौम्य सरकार के साथ मिलकर पारी को संभाला और 46 रनों की पार्टनरशिप कर स्कोर को 7.5 ओवर में 54 रनों तक पहुंचा है। खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को चहल ने नईम (26) को आउट कर तोड़ा।

नईम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मुशफिकुर रहीम ने सौम्य सरकार के साथ मिलकर 60 रनों की पार्टनरशिप की और इस मैच को भारत की पहुंच से दूर कर दिया। सोम्य सरकार 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन भेजा। हालांकि इसके बाद महमूदुल्लाह और रहीम ने बांग्लादेश को भारत के खिलाफ पहली टी-20 जीत दिला दी।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (9) पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें शफिउल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद लोकेश राहुल और शिखर धवन ने पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 6.3 ओवर में 36 रनों तक पहुंचाया। राहुल (15) को आउट कर अमिनुल इस्लाम ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

रोहित और राहुल के सस्ते में आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और तेजी से रन बटोरते हुे स्कोर को 10.2 ओवर में 70 रनों तक पहुंचा दिया। अय्यर को अमिनुल ने आउट कर तीसरा झटका दिया। अय्यर ने 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद 14.5 ओवर में 95 रन के स्कोर पर दो रन चुराने के चक्कर में शिखर धवन भी रन आउट हो गए। धवन ने 41 रनों की पारी खेली। धवन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
95 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे शिवम दुबे क्रीज पर आए। हालांकि वह इस मैच में केवल 1 रन ही बना सके। उन्हें आफिफ हुसैन ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया। ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके लगाए। क्रुणाल पंड्या (15) और वॉशिंगटन सुंदर (14) रन बनाकर नाबाद रहें। इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए अमिनुल इस्लाम और शफिउल इस्लाम ने 2-2 विकेट झटके, जबकि आफिफ हुसैन को 1 विकेट मिला। बांग्लादेश के लिए अमिनुल इस्लाम और शफिउल इस्लाम ने 2-2 विकेट झटके, जबकि आफिफ हुसैन को 1 विकेट मिला।

इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इस मैच में डेब्यू किया। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट में पर्दापण किया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights