बेंगलुरु। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को यहां पुडुचेरी के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।
कर्नाटक ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पुडुचेरी की टीम प्रवीण दुबे (44 रन पर तीन विकेट), अभिमन्यु मिथुन (35 रन पर दो विकेट) और वी कौशिक (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी।
कर्नाटक ने इसके जवाब में भारतीय टीम से बाहर चल रहे लोकेश राहुल (90) की देवदत्त पडिक्कल (50) के साथ पहले विकेट की 98 और रोहन कदम (नाबाद 50) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 41 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मनीष पांडे 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
राहुल ने 112 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा जबकि पडिक्कल ने 54 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा। कदम की 68 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल रहे।
कर्नाटक के पूर्व स्टार खिलाड़ी और पुडुचेरी के कप्तान विनय कुमार ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सिर्फ सागर उदेशी ही 47 रन देकर दो विकेट हासिल कर पाए।