पटना। आईआईटी पटना की मेजबानी में चल रहे एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट इन्फिनिटो 2019 के अंतर्गत खेले जा रहे क्रिकेट मैच में मिर्जा गालिब कॉलेज, गया और आईआईटी पटना (ए) ने जीत दर्ज की।
पहले मैच में मिर्जा गालिब कॉलेज गया ने एनएसआईटी, बिहटा को 84 रनों और दूसरे मैच में आईआईटी पटना (ए) ने निफ्ट पटना को 8 विकेट से पराजित किया।
[URIS id=42542]
पहले मैच में मिर्जा गालिब कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 112 रन बनाये। जवाब में एनएसआईटी बिहार की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 28 रन बनाये। दूसरे मैच में निफ्ट ने पहले खेलते हुए 13.1 ओवर में 56 रन बनाये। जवाब मेंआईआईटी पटना (ए) ने मात्र दो विकेट खोकर मैच में जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
मिर्जा गालिब कॉलेज, गया : 12 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन, मो फैजान 38 रन, रंजन राज 19 रन, विशाल 2/12, रंजन 2/17.
एनएसआईटी बिहटा-12 ओवर में 8 विकेट पर 28 रन आरके शर्मा 11 रन, अमरजीत राज 2/5, अभिनव 2/2
[URIS id=42536]
दूसरा मैच
निफ्ट : 13.1 ओवर में 56 रनों पर ऑल आउट, कुंदन 14 रन, विमलेश 19 रन, सन्नी 3/6, प्रकाश 1/11, विकास 1/6, अनुज कुमार 1/8
आईआईटी पटना (ए) : 9 ओवर में दो विकेट पर 57 रन, अनुज कुमार नाबाद 20, अमर राज नाबाद 16 रन, शिवांक 2/16