पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमेश क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल से होगी।
ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में उमेश क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) टाइगर को 13 रन से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने ओपन माइंड बिड़ला स्कूल को 59 रनों से हराया।
पहले सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार टाइगर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उमेश क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में पांच विकेट पर 101 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार टाइगर की टीम 22 ओवर में सात विकेट पर 108 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर हरेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 22 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाये। जवाब में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल की टीम 17.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दानापुर के एचओडी स्पोट्र्स करणधीर शर्मा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
उमेश क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन रितविज 53 रन, शुभम 30 रन, अतिरिक्त 22 रन, राहुल 1/15, समीर 1/15, आलोक 1/15, आयुष 1/19, अनीस 1/29
सीएबी टाइगर : 22 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन सोनू 45 रन, धीरज 36 रन, अतिरिक्त 14 रन, रौशन 3/12, मो कैफ 2/13, संस्कार 1/26 रन आउट-1
दूसरा मैच
आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल : 22 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन, अमित कुमार 72 रन, हर्ष 47 रन, विराट 15 रन, अतिरिक्त 28 रन, रन आउट-3
ओपन माइंड बिड़ला स्कूल : 17.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट कार्तिक 31 रन, आदित्य 11 रन, विजवल 11 रन, अतिरिक्त 30 रन, विकास 3/8, निशांत 1/26, सूरज 1/13, केशव 1/5, बंटी 1/9, रन आउट-3