पटना। गुलशन कुमार के शानदार छह गोल की मदद से बीआरसी ने अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में स्टार एसपी एफसी पर 8-0 की बंपर जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में राज मिल्क ने पटना एकेडमी को 2-1 से पराजित किया।
राजधानी के गांधी मैदान में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में अनुआनंद फाउंडेशन के सहयोग से चल रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए पहले मैच में बीआरसी के गुलशन कुमार का जलवा रहा। उन्होंने हैट्रिक समेत छह गोल दागे। गुलशन ने खेल के 10वें, 17वे, 49वें, 50वें, 65वें, 70वें मिनट में गोल दागे। इसके अलावा डीआर टुडू ने 23वें और समीर मुर्मु ने 78वें मिनट में गोल किया। स्टार एसएफसी के राजेंद्र हेम्ब्रम और मुकेश टुडू को पीला कार्ड दिखाया गया। इस मैच में रेफरी की भूमिका में मिथिलेश कुमार, अरुण हांसदा, अमरजीत कुमार और दिवाकर कुमार थे।
दूसरे मैच में राज मिल्क एफसी और पटना एकेडमी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। गोल का खाता 29वें मिनट में पटना एकेडमी के गुलाम शाहिद ने खोला। पटना एकेडमी की यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और 34वें मिनट में राज मिल्क के लाम सिंह ने गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
दूसरे हाफ में मो सरफाज ने 47वें मिनट में गोल कर राज मिल्क को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। राज मिल्क के सहवाज खान और पटना एकेडमी के अजय कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के मुख्य रेफरी दिवाकर कुमार थे जबकि अरुण हासंदा और अमरजीत कुमार सहायक रेफरी थे। मिथिलेश कुमार चौथे रेफरी थे।