पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन सह वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बिहार क्रिकेट के लिए बीसीसीआई सीओए द्वारा नियुक्त सुपरवाइजरी कमेटी के चेयरमैन भूतपूर्व आईपीएस आलोक कुमार (बीसीसीआई, एसीयू) को बधाई दी है और कहा है कि क्रिकेट के बेहतरी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आपको हरसंभव मदद करेगा।
संजीव कुमार मिश्र ने आलोक कुमार से दूरभाष पर बात की है और उन्हें नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी। इस संबंध में श्री मिश्र ने बताया कि मैंने कहा कि आपके नेतृत्व में जो टीम बिहार आ रही है उसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हरसंभव मदद करेगा ताकि बिहार क्रिकेट के विकास में और तेजी आ सके। श्री मिश्र ने कहा कि वे 16 सितंबर, 2019 को दिल्ली में मुलाकात करेंगे और बिहार क्रिकेट की बेहतरी के लिए विशेष रूप से चर्चा करेंगे। बधाई देने पर आलोक कुमार ने श्री मिश्र का आभार प्रकट किया।