पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित ग्राउंड पर पटना जिला विद्यालीय अंडर-14 क्रिकेट टीम के गठन हेतू ट्रायल 6 व 7 सितंबर को जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में होगा।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंतर जिला वीनू मांकड अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना टीम के गठन हेतू ट्रायल 8 व 9 सितंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में होगा।
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार सीके नायडू अंतर विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट हेतू पटना टीम का गठन हेतू ट्रायल 10 व 11 सितंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में होगा। सभी ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी क्रिकेट पोशाक में अपना-अपना प्लेइंग किट्स के साथ भाग लेने हेतू आयेंगे। ट्रायल सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा।
इस सेलेक्शन प्रक्रिया के 8 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है। इस सेलेक्शन कमेटी में वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, वरीय क्रिकेट खिलाड़ी सह प्रवक्ता राजेश कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार,वरीय क्रिकेटर शैलेंद्र दीक्षित, वरीय क्रिकेटर संजय कुमार पिंटू, वरीय क्रिकेटर राजेश सिन्हा, वरीय क्रिकेटर रुपक कुमार, वरीय क्रिकेटर नीतेश कुमार सिंह शामिल हैं।