भारत की स्टार महिला पहलवान गीता फोगाट के घर जल्द ही खुशियां आने वाली है। गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने ने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की। इस तसवीर में वो अपने बेबी बंप पर अपने दोनों हाथ रखकर खूबसूरत जगह पर खड़ी है। फोगाट ने यह यह तसवीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक मां की खुशी तब शुरू होती है, जब अंदर एक नए जीवन की शुरुआत होती है। जब बिल्कुल पहली बार एक नन्ही धड़कन सुनाई देती है, खेलखेल में उसकी नन्ही किक याद दिलाती है कि वह छोटा कभी अकेला नहीं है। आप तब तक जीवन के इस अहसास को नहीं समझ सकते, जब तक आपके भीतर यह नहीं पनपता।’
कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट ने साल 2016 में पहलवान पवन कुमार सरोहा से विवाह किया था। गीता की ही तरह पवन भी एक इंटरनेशनल रेसलर हैं। पवन भी कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (2011) में गोल्ड और 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुके हैं।