पटना। प्रो जीपी सिन्हा सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट, राजेन्द्र नगर, पटना के प्रांगण में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं पूर्व कुलपति स्व. प्रो. गणेश प्रसाद सिन्हा की 98वीं जयंती समारोह व संस्थान के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रो॰ जीपी सिन्हा मेमोरियल ओपन पेयर ब्रिज टूर्नामेंट में सुरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं कमलेश्वर सिंह की जोड़ी 81 अंक लेकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। जब कि दूसरे स्थान पर डॉ अनिमेश एवं डी़एऩ सिन्हा की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही।
प्रो॰ जीपी सिन्हा ब्रिज एकेडमी के द्वारा बिहार ब्रिज संघ तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आऱपी़सिंह ‘राही’ के द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण बिहार ब्रिज संघ के संरक्षक डॉ डी. के़ चौधरी के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत ब्रिज एकेडमी के निदेशक डॉ राजन ंिसन्हा के द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता संयोजक सह ब्रिज एसोसियन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य आर्कषण क्रोएशिया से अंतराष्ट्रिय प्रतियोगिता से खेल कर लौटे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्राज्ज्वल थे। प्रतियोगिता के निदेशक जयेश्वर कुमार के अनुसार प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है।
सुरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं कमलेश्वर सिंह – 81
डी़एऩ सिन्हा एवं डॉ अणिमेश कुमार – 79
अजय कुमार सिंह एवं नवीण कुमार सिन्हा – 76
डॉ रंजीत कुमार एवं अमरेश कुमार -69़5
यू एन पंजियार एवं जयेश्वर कुमार -65
मणिशंकर प्रसाद एवं सुजित कुमार -65
डॉ डी़क के़ चौधरी एवं उपेन्द्र प्रसाद -59
मनोरंजन कुमार सिन्हा एवं राकेश रंजन -59