भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू करने वाले रहकीम कार्नवाल ने खास रिकार्ड बना दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल बन गए हैं। रहकीम कॉर्नवाल का वजन 140 किलोग्राम का है वहीं उनकी हाईट 6 फीट 6 इंच की है।
इसके पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग जिनका 133-39 किलोग्राम था उनका रिकॉर्ड रहकीम कॉर्नवाल ने तोड़ दिया है। 142 साल के टेस्ट इतिहास में अब रहकीम सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं। 1901 से 1921 तक आर्मस्ट्रांग ने 50 टेस्ट खेले थे।
120 किलोग्राम के वजन से ज्यादा का कोई खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेला है। बरमूडा के खिलाड़ी ड्वेन लेवेरोक का नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वजनी वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप आता है। साल 2007 के विश्व कप में लेवेरोक खेल चुके हैं।
उनका उस समय वजन 127 किलोग्राम का था। रहकीम कॉर्नवाल 26 साल के हैं और उन्होंने फस्र्ट क्लास में 55 मैच खेलते हुए 260 विकेट 23.90 की औसत से बनाए हैं। वहीं 2224 रन 24.43 की औसत से बनाए हैं।
भारत के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार डेब्यू किया है। डेब्यू मैच में कॉर्नवाल ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। इसके अलावा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का कैच भी कॉर्नवाल ने पकड़ा। डेब्यू मैच में 27 ओवरों में रहकीम कॉर्नवाल ने 69 रन देकर 1 विकेट लिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडन भी डाले हैं।