पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित पटना जिला विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में ज्ञान निकेतन, प्रभा इंटरनेशनल, राजकीय हाई स्कूल मरांची और बाल विद्या निकेतन की टीमों ने खिताब जीत लिये।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के वार्षिक खेल पंचांग के आलोक में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के बालक अंडर-19 फाइनल में मरांची ने बिशप स्कॉट को 22-4 से हराया जबकि बालक वर्ग में प्रभा इंटरनेशनल ने रोमांचक खेल की बदौलत डीएवी बोर्ड कॉलोनी को 36-35 से हराया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रेड का नमूना पेश किया।
प्रो कबड्डी लीग से प्रभावित इस फाइनल के दौरान रेडर को ‘डैस’ कर स्ट्रगल एरिया से बाहर फेंकर डिफेंडरों ने कई महत्वपूर्ण अंक बनाये। रेडरों ने बैक किक, फ्रंट किक, रनिंग टच का पूरा इस्तेमाल किया।
प्रभा को सात बोनस, दो लोना और 16 टैकल अंक मिले जबकि डीएवी बोर्ड कालोनी को 10 बोनस, दो लोना एवं 16 टैकल अंक मिले। प्रभा के अभिषेक, प्रेम, निशांत, विष्णु व गौतम ने तकनीकयुक्त खेल का प्रदर्शन किया।
बालक अंडर 14 में ज्ञान निकेतन की टीम ने क्राइस्ट चर्च को 29-8 से हराकर और बालिका वर्ग में बाल विद्या निकेतन ने माउंट लिटेरा जी को 30-11 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, एनआईएस कबड्डी कोच भवेश कुमार, शारीरिक शिक्षक धीरेन्द्र कुमार, नीरज, मारुति नंदन एवं राजेश कुमार मौजूद थे।