अहमदाबाद। वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में सोमवार को शहर में तेलगु टाइटंस और बंगाल वारियर्स के बीच खेला गया मुकाबला 29-29 से टाई रहा।
अहमदाबाद लेग के तीसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में बंगाल वारियर्स और तेलगु टाइटंस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। हर क्षेत्र में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दम खम दिखलाये। एक ओर जहां रेडर प्वायंट हासिल कर वहीं दूसरी ओर डिफेंडर टैकल कर अपनी टीम को बराबरी का अंक दिला रहे थे।
पहले हाफ की खेल समाप्ति की आखिरी रेड के पहले दोनों टीमें 10-10 अंक लेकर बराबरी पर थे। स्कोर था 10-10 का। दोनों टीमों को रेड से 5-5 और टैकल से 5-5 अंक हासिल किये थे। आखिरी रेड सूरज देसाई ने किया था। वो बिना टच किये लॉबी में गए और उन्हें बंगाल के दो खिलाड़ियों ने टच किया। इसमें दोनों टीमों को पहले अंपायर ने एक-एक अंक दिये थे। इसके बाद रिव्यू लिया गया जिसमें तेलगु टाइटंस को तीन अतिरिक्त प्वायंट मिला और बंगाल वारियर्स को 1 अतिरिक्त अंक मिला और मैच में तेलगु टाइटंस ने 13-11 से आगे हो गया पहले हाफ में।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अंक के लिए संघर्षरत करते रहे और आखिर कार मुकाबला 29-29 पर टाई हो गया। प्रो कबड्डी लीग में दोनों टीमों के बीच कुल 15 मुकाबला खेले गए। इसमें चार मुकाबले टाई हुए हैं।
बंगाल वारियर्स की ओर मोहम्मद नवीबख्श ने 8, मनिंदर सिंह ने 5, के प्रापंजन ने 4, रिंकु नरवाल ने 3, जीवा कुमार ने 2 और बलदेव सिंह ने 2 अंक हासिल किये। तेलगु टाइटंस की ओर से सूरज देसाई ने 7, सिद्धार्थ देसाई ने 4, फरहद ने 3, सी अरुण ने 2, अमित कुमार ने 2, विशाल भारद्वाज ने 2, अबोजार ने 1, अरमान ने 2 अंक हासिल किये।
बंगाल वारियर्स ने रेड से 13, टैकल से 11, ऑल आउट से 2, अतिरिक्त से 3 अंक हासिल किये। तेलगु टाइटंस ने रेड से 13, टैकल से 10, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 4 अंक हासिल किये।