आरा, 29 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय एचडी जैन कॉलेज मैदान पर आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार यानी 29 जनवरी को खेले गए मुकाबले में सीएबी ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई टेक क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाई टेक क्रिकेट क्लब की टीम 29.4 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रकाश केसरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। राजन दीदान ने 19 रन और रवि किशन ने 13 रनों का योगदान दिया। सीएबी ग्रीन की ओर से सूर्य प्रताप सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की टीम ने 24.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए नमन कुमार सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। अतुल कुमार ने 20 रन और शरद कुमार ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया। हाई टेक क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस कुमार ने 2 विकेट झटके।
इस प्रकार सीएबी ग्रीन ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सूर्य प्रताप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें सुनीत सिंहा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अजय कुमार तिवारी, अवध कृष्ण शर्मा, राकेश हलचल एवं अरविंद कुमार चौधरी मौजूद रहे। अंपायर पीयूष कुमार और प्रिंस पाल तथा स्कोरर विश्वजीत कुमार गुप्ता का मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।