मेलबर्न, 29 जनवरी। दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका Aryna Sabalenka ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार रात खेले गए सेमीफाइनल में सबालेंका ने यूक्रेन की Elina Svitolina को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
इस जीत के साथ सबालेंका अब चार वर्षों में तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फाइनल में उनका सामना कजाखस्तान की एलेना रयबाकिना Elena Rybakina से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला Jessica Pegula को 6-3, 7-6 (7) से मात दी।
सेमीफाइनल में सबालेंका का दबदबा
सबालेंका ने मुकाबले में 29 विनर लगाए, जबकि स्वितोलिना सिर्फ 12 विनर ही लगा सकीं। पहले सेट में दो बार सर्विस ब्रेक लेकर सबालेंका ने मैच पर शुरुआती पकड़ बना ली। दूसरे सेट की शुरुआत में सर्विस गंवाने के बावजूद उन्होंने जोरदार वापसी की और लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच के दौरान एकमात्र विवाद ‘हिंड्रेंस’ (ध्यान भटकाने) के कॉल को लेकर हुआ, जब अंपायर ने सबालेंका के लंबे ग्रंट पर पॉइंट पेनल्टी दी। हालांकि इस फैसले से उनका खेल प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने इसे प्रेरणा की तरह लिया और और आक्रामक खेल दिखाया।

रयबाकिना की संघर्षपूर्ण जीत
दूसरे सेमीफाइनल में रयबाकिना ने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन दूसरे सेट में पेगुला ने जबरदस्त संघर्ष किया। रयबाकिना ने तीन मैच प्वाइंट गंवाए और टाईब्रेक तक मुकाबला खिंच गया। अंततः रयबाकिना ने 29 मिनट बाद मैच प्वाइंट भुनाकर फाइनल का टिकट कटाया।
मैच के बाद रयबाकिना ने कहा, “दूसरा सेट बेहद रोमांचक था। जेसिका ने अंत तक लड़ाई लड़ी। मैं बहुत खुश हूं कि फाइनल में पहुंच पाई।”
ऐतिहासिक उपलब्धि
सबालेंका ओपन एरा में Evonne Goolagong और Martina Hingis के बाद तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन के लगातार चार सिंगल्स फाइनल में पहुंची हैं।
स्वितोलिना की वापसी
हालांकि हार के साथ स्वितोलिना का सफर थम गया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शानदार प्रदर्शन के दम पर लंबे समय बाद टॉप-10 रैंकिंग में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि हालिया ब्रेक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने से उनका करियर और लंबा हो सकेगा।