पटना, 21 जनवरी। कटक के रेवेनशॉ क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्व क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट (लीग मैच) के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कल विश्वविद्यालय को 3 विकेट से पराजित कर अहम जीत दर्ज की। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विराट पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
उत्कल की पारी 113 पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्कल विश्वविद्यालय की टीम 24.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान स्वूप एस भुइयां ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि प्रत्युष प्रधान ने 21 रन बनाए। निचले क्रम में बिस्वजीत के. मोहापात्रा ने 19 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया।
पाटलिपुत्र के गेंदबाज़ों का प्रभावी प्रदर्शन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन किया। आदर्श राज ने 4.5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। रिषभ राज ने 19 रन देकर 2, स्वराज राठौर ने 24 रन देकर 2 और गोविंद कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
विराट पांडेय की नाबाद पारी से जीत
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की शुरुआत लड़खड़ाती रही, लेकिन विराट पांडेय ने एक छोर संभालते हुए 36 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। उनके अलावा अनुज ने 38 रन की अहम पारी खेली। टीम ने 22.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाज़ी में गणेश चमके
उत्कल विश्वविद्यालय की ओर से गणेश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान स्वूप एस भुइयां ने भी 2 विकेट हासिल किए, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।