Tuesday, January 20, 2026
Home Latest ऑस्ट्रेलियन ओपन में चमकने को तैयार हैं तीन किशोरियां

ऑस्ट्रेलियन ओपन में चमकने को तैयार हैं तीन किशोरियां

नाम है मिर्रा एंड्रीएवा, विक्टोरिया म्बोको और ईवा योविच

by Khel Dhaba
0 comment

महिला टेनिस में पीढ़ीगत बदलाव अब केवल चर्चा नहीं, हकीकत बन चुका है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से ठीक पहले के हफ्तों ने यह साफ कर दिया कि नई पीढ़ी इंतज़ार में नहीं है। मिर्रा एंड्रीएवा, विक्टोरिया म्बोको और ईवा योविचतीनों किशोर खिलाड़ियों ने लीड-अप टूर्नामेंट्स में फाइनल खेलकर एक साथ दस्तक दी। 2008 के बाद पहली बार एक ही दिन तीन टीनएजर्स डब्ल्यूटीए WTA फाइनल में पहुँचीं—यह संयोग नहीं, संकेत है।

मिर्रा एंड्रीएवा: समझ, बदलाव और ताक़त का संतुलन

मिर्रा एंड्रीएवा की पहचान उनकी कोर्ट-समझ है। रैली में रिदम बदलना, कोण बनाना और निर्णायक क्षण पर पावर इन सबका संतुलन उन्हें खास बनाता है। इसलिए उनकी तुलना मार्टिना हिंगिस से होती है। फर्क यह कि एंड्रीएवा आधुनिक टूर के अनुरूप अतिरिक्त ताक़त भी जोड़ती हैं।

उनकी प्रगति छलांगों में हुई—2024 में टॉप-20, 2025 में टॉप-10 और उसी साल दुबई व इंडियन वेल्स में लगातार डब्ल्टीए 1000 (WTA 1000) खिताब। यह उपलब्धि 1997 के बाद किसी किशोरी ने पहली बार दोहराई।
एशियाई स्विंग में आई तीन मैचों की हार से डब्लयूटीए फाइनल्स (WTA Finals) का टिकट हाथ से निकला, तो टीम ने दबाव बढ़ाने के बजाय ब्रेक लिया। 2026 में एंड्रीएवा की सोच बदली हुई दिखती है—कम आत्म-दबाव, ज़्यादा आनंद।

एडिलेड में खिताब के बाद ट्रॉफी समारोह में खुद को धन्यवाद देना—उनका आत्मविश्वास झलकाता है। मेलबर्न में उनकी शुरुआत डोना वेकिच के खिलाफ़ पहले दौर के बड़े मुकाबले से होगी। पिछले दो वर्षों में वे यहाँ चौथे दौर तक पहुँचीं, जहाँ आर्यना सबालेंका और बारबोरा क्रेइचिकोवा से हार मिली—इस बार लक्ष्य है सीख को जीत में बदलना।

विक्टोरिया म्बोको: एथलेटिसिज़्म का नया चेहरा

मॉन्ट्रियल में यूजिनी बुशार के विदाई क्षणों के बीच विक्टोरिया म्बोको का उभार नई शुरुआत जैसा था। कोको गॉफ, एलेना रिबाकिना और नाओमी ओसाका को हराकर 19 वर्षीय म्बोको ने दिखाया कि वे हर शैली का जवाब दे सकती हैं।

तेज़ मूवमेंट, काउंटर-पंचिंग में धैर्य और समय पर आक्रामक सर्विस—यही उनका हथियार है। गॉफ ने भी माना कि मूवमेंट के मामले में म्बोको शीर्ष स्तर पर हैं। नवंबर में हांगकांग खिताब और एडिलेड फाइनल—2026 की शुरुआत सधी हुई रही।
ऑस्ट्रेलियन ओपन डेब्यू में उनका सामना 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई एमरसन जोन्स से होगा—युवा बनाम युवा, अवसर बनाम अपेक्षाएँ।

ईवा योविच: निरंतरता की ताक़त

ईवा योविच का सफ़र शोर से नहीं, निरंतरता से बना है। होबार्ट फाइनल, ऑकलैंड सेमीफाइनल और करियर-हाई रैंकिंग (नं. 27)—ये संकेत ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले मिले। 2021 के बाद किसी अमेरिकी किशोरी द्वारा डब्ल्यूटीए (WTA) खिताब जीतने का कारनामा उन्होंने दोहराया और 2025 में हार्ड, ग्रास व क्ले—तीनों सतहों पर ट्रॉफी उठाई।

विरोधी की गति का उपयोग कर खेल पलटना उनकी खासियत है। पहले दौर में केटी वोलिनेट्स से मुकाबला है; आगे चलकर जैस्मिन पाओलिनी से टकराव संभव। सर्बियाई जड़ों वाली योविच नोवाक जोकोविच से प्रेरणा लेती हैं—और उनसे मुलाक़ात को आज भी अविस्मरणीय बताती हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights