Tuesday, January 13, 2026
Home बिहारक्रिकेट अररिया जिला क्रिकेट लीग में उज्ज्वल का शतक

अररिया जिला क्रिकेट लीग में उज्ज्वल का शतक

इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 192 रनों से हराया

by Khel Dhaba
0 comment

अररिया, 13 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज के मैदान पर भागीरथी गंगा अररिया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए कांसम ट्रॉफी मैच संख्या–22 में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 192 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में इंडस बी के बल्लेबाज उज्ज्वल कुमार पूरी तरह छाए रहे, जिन्होंने विस्फोटक शतक जड़ते हुए टीम की जीत की मजबूत नींव रखी।

टॉस जीतकर इंडस बी ने बनाया विशाल स्कोर

मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवरों के मुकाबले में इंडस की पूरी टीम 34.1 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंडस की पारी की खासियत उज्ज्वल कुमार की शानदार बल्लेबाजी रही। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें आकर्षक चौके और छक्के शामिल थे। उज्ज्वल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए रनगति को लगातार तेज बनाए रखा। उनके अलावा अमन राज ने 25 रन और सुमित शर्मा ने 20 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी में जयंत रॉय सबसे सफल रहे, जिन्होंने 54 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं फहद और बजरंग सोनी को 2-2 विकेट मिले, लेकिन वे इंडस के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर से नहीं रोक सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी नरपतगंज की बल्लेबाजी

263 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरपतगंज क्रिकेट क्लब की टीम इंडस ‘B’ के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह संघर्ष करती नजर आई। इंडस के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से शुरुआत से ही दबाव बना दिया, जिसका नतीजा यह रहा कि नरपतगंज की पूरी टीम महज 20.4 ओवर में 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

नरपतगंज की ओर से फहद ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, जबकि रौनक सिंह 11 रन ही जोड़ सके। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

इंडस बी के गेंदबाजों का कहर

इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी की जीत में गेंदबाजों की भूमिका भी बेहद अहम रही। शिवम कुमार झा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। अमन कुमार को 2 विकेट मिले, जबकि विक्की विशाल ने 1 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

उज्ज्वल कुमार बने मैन ऑफ द मैच

शानदार शतकीय पारी के लिए उज्ज्वल कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मुकाबले में गौरव कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई, जबकि तनवीर आलम और अश्वनी ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली।

मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार ने मैदान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights