आरा, 13 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने एसीसी जगदीशपुर को 5 विकेट से हराया।
जगदीशपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जगदीशपुर की पूरी टीम महज 64 रन पर सिमट गई। मुकेश सिंह ने सर्वाधिक 11 रन बनाए व नीरज कुमार ने 10 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सका।
स्टार फ्रेंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए पीयूष कुमार ने 4 विकेट झटके। प्रिंस पॉल, अक्षत देव व चंदन कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 65 रन के टारगेट को 23 ओवर में सरलता से हासिल कर लिया। आकाश कुमार ने सर्वाधिक 28 रन नाबाद बनाए एवं प्रिंस पॉल ने भी 21 रन नाबाद बनाए। जगदीशपुर की ओर से सुनील सिंह एवं आदित्य कुमार सिंह ने 2-2 विकेट लिए। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
आज के प्लेयर ऑफ द मैच रहे पीयूष कुमार जिन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट लिए । मैच के दौरान सुनीत सिंहा , अवध कृष्ण शर्मा, भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रिंकू उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका में कुणाल एवं ऋतिक कुमार एवं स्कॉलर की भूमिका में राजीव कुमार ने अपना योगदान दिया।