पटना, 11 जनवरी। स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक पर रविवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सुदर्शन इलेवन ने कामुदाकी इलेवन को 2 विकेट से पराजित किया।
कामुदाकी इलेवन की पारी
टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कामुदाकी इलेवन ने निर्धारित 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाए। टीम की शुरुआत धीमी रही और पहले विकेट के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। साहिल कुमार ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। भविष्य कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज ज्यादा समय टिक नहीं पाए। कामुदाकी इलेवन को कुल 23 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। सुदर्शन इलेवन की तरफ से नंदजी और अभिमन्यु पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी सुदर्शन इलेवन
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदर्शन इलेवन ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाकर जीत हासिल की। नंदजी ने नाबाद 33 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। टीम ने एक्स्ट्रा 26 रन भी हासिल किए। कामुदाकी इलेवन की तरफ से कान्हा और अनुराग ने 2-2 विकेट लिए, वहीं समीर ने 1 विकेट लिया। विजेता टीम के नंद जी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण
खिलाड़ियों को डा राहुल बिजनेस क्लिनिक के डॉ राहुल कुमार और जीएसटी के शशि शेखर ने पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।