पटना, 11 जनवरी। दानापुर स्थित डुंग-डुंग हॉकी स्टेडियम में महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई, हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में महामना गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम के गठन हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अंडर-16 आयु वर्ग के लगभग 200 बालक एवं बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चयन ट्रायल में सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली, सीवान, भोजपुर, पटना, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी, समस्तीपुर, मधेपुरा और रोहतास सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का मूल्यांकन उनके खेल कौशल, फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
बिहार टीम के चयन की जिम्मेदारी संयोजक गौतम कुमार सिन्हा, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर वैशाली के मुख्य प्रशिक्षक शशि कुमार राणा, एनआईएस कोच हर्षिता सिंह, अनुराग रॉय तथा अभय कुमार को सौंपी गई थी। चयन प्रक्रिया के दौरान सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा विभाग के उप निदेशक नरेश चौहान, संजय तिवारी, मो. दानिश, श्वेता सिंह, वैशाली जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार चयन तथा संघ के महासचिव राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में एकत्र किए गए फिटनेस और कौशल से संबंधित आंकड़ों तथा खेल प्रदर्शन की समीक्षा के बाद जल्द ही चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। चयनित टीम के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि बिहार के खिलाड़ी महामना गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।