आरा, 11 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू को 88 रन से हराया।
जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में टीम ने सभी विकेट खोकर 220 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। पारी की शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया। परमजीत सिंह ने सर्वाधिक 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं ऋषभ पांडे ने 45 रन की प्रभावशाली पारी खेली। बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू की ओर से एम.डी. कैफ ने चार विकेट झटके, जबकि शिवम सिंह और मृत्युंजय को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम महज 132 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अमर कुमार ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, लेकिन यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी ने विपक्ष को पूरी तरह दबा दिया। परमजीत सिंह ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया, जबकि ऋषभ पांडे ने तीन विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण परमजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान विभु जैन, जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा, प्रियांशु श्रीवास्तव, जिला मंत्री, युवा मोर्चा, कुमार प्रतीक, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा, सुनीत सिन्हा, अवध कृष्ण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, मुरारी और आकाश उपस्थित रहे। अंपायर की जिम्मेदारी कुणाल और नवीन कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर अविनाश कुमार ने मैच की अहम भूमिका निभाई।