लखीसराय, 2 जनवरी। सीनियर बिहार स्टेट पुरुष एवं महिला खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 7 एवं 8 जनवरी 2026 को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा खेल मैदान में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का होगा चयन
इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए बिहार राज्य की पुरुष एवं महिला टीम का चयन करना है।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगामी सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों को मिलेगी पूर्ण सुविधा
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने, आवासन और खेलने की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आयोजन समिति पूरी तरह सतर्क है।
आयोजन स्थल का निरीक्षण, दिए गए दिशा-निर्देश
महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने सूर्यगढ़ा खेल मैदान एवं आवासन स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और बेहतर प्रबंधन के लिए लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयोजन की जिम्मेदारी अमित कुमार को
इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप को सफल बनाने की पूरी जिम्मेदारी लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार को सौंपी गई है।
आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
केवल आमंत्रित टीमें ही लेंगी भाग
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रतियोगिता में केवल आमंत्रित जिलों की टीमें ही भाग लेंगी।
ऑन-द-स्पॉट किसी भी टीम की एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी, जिससे प्रतियोगिता की गुणवत्ता और अनुशासन बनाए रखा जा सके।
बिहार खो-खो के लिए अहम आयोजन
सीनियर बिहार स्टेट पुरुष एवं महिला खो-खो चैंपियनशिप राज्य के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का बड़ा मंच है।
इस प्रतियोगिता से चुने गए खिलाड़ी न केवल बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर भी पाएंगे।