रुद्रपुर, 22 दिसंबर। उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन एवं साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2025 में झारखंड के साइक्लिस्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। झारखंड के खाते में कुल चार पदक हो गए हैं।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 से 23 नवंबर 2025 तक उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में आयोजित की जा रही है। चैंपियनशिप में झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में राज्य से 28 सदस्यीय टीम (राइडर्स) भाग ले रही है।
झारखंड के पदक विजेता
राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया—
अमीर रियाज – मैन एलीट वर्ग, 200 मीटर फ्लाइंग स्प्रिंट में कांस्य पदक
नारायण महतो – मैन जूनियर वर्ग, 200 मीटर फ्लाइंग स्प्रिंट में कांस्य पदक
पवन उरांव – सब जूनियर वर्ग, स्क्रैच रेस में कांस्य पदक
बधाई और शुभकामनाएं
पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हसदा, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, उपायुक्त देवघर नमन प्रियस लकड़ा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार सहित कई पदाधिकारियों, जिला संघों के अध्यक्षों, सचिवों एवं सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस उपलब्धि में प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, प्रशिक्षिका प्रोन्नति रानी, जितेंद्र महतो, टीम प्रबंधक रणवीर सिंह तथा सह प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।