पटना, 18 दिसंबर: आगामी 20 से 24 दिसंबर तक अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका अंडर-17) में भाग लेने के लिए बिहार की 27 सदस्यीय टीम गुरुवार को पटना से काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हुई।
टीम के रवाना होने के अवसर पर पटना जंक्शन पर जिला खेल पदाधिकारी एवं सह-राज्य खो-खो संयोजक ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
बिहार टीम की संरचना:
बालक वर्ग:
विशाल कुमार, आयुष राज, अनमोल कुमार, आशुतोष कुमार, गोलू कुमार, अभिमन्यु कुमार, राहुल सोरेन, विराट कुमार, आलोक कुमार, नितिन प्रकाश, रिषभ कुमार, प्रिंस कुमार
प्रशिक्षक: रोहित कुमार बहेरा
प्रबंधक: महावीर कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, +2 उच्च विद्यालय, भगवानपुर, कैमूर (भभुआ)
बालिका वर्ग:
मानसी कुमारी, रिया रानी, चन्दा कुमारी, किष्णा प्रिया, अनमोल कुमारी, राखी कुमारी, स्वाती कुमारी, अनुराधा कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया कुमारी दुबे, सुप्रिया कुमारी, प्रिया कुमारी।
प्रशिक्षक: सीमा कुमारी
बिहार टीम की सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।