सैंटियागो (चिली), 14 दिसंबर। नीदरलैंड्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 की खिताबी हैट्रिक पूरी की। फाइनल मुकाबले में डच टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2022 और 2023 में भी खिताब जीता था।
इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स ने रिकॉर्ड छठी बार महिला जूनियर हॉकी विश्व कप अपने नाम किया और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई।
पहले हाफ में नीदरलैंड्स की मजबूत पकड़
फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही नीदरलैंड्स ने आक्रामक खेल दिखाया और अर्जेंटीना पर दबाव बनाया। पहला क्वार्टर बिना गोल के समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में आइवी टेलियर ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 27वें मिनट में गुस्जे मोएस ने शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।
अर्जेंटीना की वापसी की कोशिश
दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने जोरदार वापसी की। 37वें मिनट में लारा कासास ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद अर्जेंटीना ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन नीदरलैंड्स की सधी हुई और मजबूत रक्षा के सामने बराबरी नहीं कर सकी। अंतिम क्वार्टर में नीदरलैंड्स ने शानदार डिफेंस दिखाते हुए बढ़त बनाए रखी और खिताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना लगातार दूसरी बार उपविजेता रहा।
प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली आइवी टेलियर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि हमने बेहतरीन खेल दिखाया और धैर्य बनाए रखा। एक मजबूत टीम के खिलाफ यही सबसे जरूरी था।
बेल्जियम ने जीता कांस्य पदक
तीसरे स्थान के मुकाबले में बेल्जियम ने चीन को 5-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। बेल्जियम की ओर से लुईस डेवेएट ने दो गोल किए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वर्गीकरण मुकाबले
ऑस्ट्रिया ने मलेशिया को 3-1 से हराकर 21वां स्थान हासिल किया। जिम्बाब्वे ने नामीबिया को 2-1 से हराकर 23वां स्थान पाया।