फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), 10 दिसंबर। इंटर मियामी के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अर्जेंटीना के 38 वर्षीय दिग्गज को लगातार दूसरे साल ‘एमएलएस प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया है।
मेसी के शानदार प्रदर्शन का असर टीम की सफलता पर भी साफ दिखा। उनकी अगुआई में इंटर मियामी को ‘टीम ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला। एमएलएस कप चैंपियन टीम के कप्तान मेस्सी लीग इतिहास में लगातार दो बार एमवीपी खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मंगलवार को उन्हें लीग के इस वर्ष के सर्वोच्च व्यक्तिगत सम्मान के विजेता के रूप में घोषित किया गया। सम्मान मिलने के बाद मेसी ने अपने साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि टीम के सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
मेसी अब एमएलएस इतिहास में दो बार यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले प्रेकी ने 1997 और 2003 में ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता था।