पटना, 8 दिसंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में सोमवार से कूच बिहार ट्रॉफी एलीट ग्रुप के अंतर्गत हरियाणा के खिलाफ बिहार का मुकाबला शुरू हुआ। हरियाणा ने पहले दिन का खेल समाप्ति के बाद मोक्ष मुद्गिल के 127 रन और रुद्राक्ष नरवाल के नाबाद 53 रन की बदौलत 3 विकेट पर 271 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
धीमी शुरुआत के बाद हरियाणा की मजबूत वापसी
हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर यश अधाना (13) को 20 के कुल स्कोर पर आर्यन पटेल ने बोल्ड कर बिहार को शुरुआती सफलता दिलाई।
इसके बाद निधिश गौर (63) और मोक्ष मुद्गिल (127)* ने दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और टीम को संभाला।
54वें ओवर की आखिरी गेंद पर निधिश गौर पगबाधा आउट हुए, लेकिन तब तक वे अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
मोक्ष मुद्गिल का शानदार शतक
मोक्ष मुद्गिल पूरे दिन बेहतरीन लय में रहे। उन्होंने 235 गेंदों पर 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाए।
उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत रही विकेट पर टिककर खेलना और हर गेंदबाज के खिलाफ समान नियंत्रण।
कप्तान रुद्राक्ष नरवाल का आक्रामक अर्धशतक
तीसरे विकेट के बाद कप्तान रुद्राक्ष नरवाल (53)* ने आकर तेजी से रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके शामिल रहे। उन्होंने मुद्गिल के साथ 102 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को 271 तक पहुंचाया।
बिहार के गेंदबाजों को सफलता कम मिली
बिहार के गेंदबाज पूरे दिन मेहनत करते दिखे, लेकिन विकेट निकालना मुश्किल रहा। बिहार की ओर से आर्यन पटेल ने 13 ओवर में 31 रन देकर 1, सत्यम कुमार ने 23 ओवर में 56 रन देकर 1 और मोहित कुमार ने 6.2 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रिंकल तिवारी ने 15 ओवर में मात्र 34 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।
स्टंप्स तक स्थिति
हरियाणा – 271/3 (87.2 ओवर)
मोक्ष – 127 रन*
रुद्राक्ष नरवाल – 53 रन*