आरा, 8 दिसंबर। खेल विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन भोजपुर की मेजबानी में स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में मगध प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 56 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
8 दिसंबर यानी सोमवार को खेले गए मैच का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर डॉ. दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर मगध प्रमंडल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में मगध टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। बल्लेबाजी में पवन ने शानदार नाबाद 79 रन, हिमांशु ने 32 रन, अंकुर ने 25 रन और सिमन्त ने 18 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से सूरज, सत्यम, सौरभ और हर्ष ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंगेर प्रमंडल की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में मो. फरदीन ने 33, उत्कर्ष ने 32 रन और प्रतीक ने 21 रन बनाए, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। गेंदबाजी में मगध की ओर से अमित ने सर्वाधिक चार विकेट, नंदन ने दो विकेट तथा राज कमल और निशांत ने एक-एक विकेट लिया।
मैच संचालन में ऑन-फील्ड अंपायर वेद प्रकाश और तैयब हुसैन, थर्ड अंपायर सन्नी कुमार वर्मा, फोर्थ अंपायर रवि कुमार, मैच रेफरी राजीव कमल मिश्रा, मैच ऑब्जर्वर सुभीत कुमार सिंह एवं संजय मुरार, स्कोरर कुन्दन कुमार, टीम लाइजिंग ऑफिसर कुमार विजय तथा वीडियो एनालिस्ट राजीव कुमार सिंह शामिल रहे।
फाइनल मुकाबला कल सुबह 10 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में मगध प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला जाएगा।
कार्यक्रम में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनीत राय, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, राहुल सिंह, शिव नारायण पाल, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इसकी जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी।