पटना, 8 दिसंबर। कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप के अपने अंतिम मुकाबले में बिहार ने उत्तरप्रदेश को छह विकेट से हरा कर जीत का दीदार किया। ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम की छह हार के बाद यह पहली जीत है जबकि यूपी को 7 मैचों में 3 में हार और 4 में जीत मिली है।
वैभव सूर्यवंशी की अनुपस्थिति में खेल रही बिहार टीम के इस जीत के नायक पीयूष कुमार सिंह (57 रन) और मंगल महरौर (3 विकेट) रहे। मंगल महरौर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर उत्तरप्रदेश को बड़ी पारी करने से रोका जबकि पीयूष कुमार सिंह ने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।
उत्तर प्रदेश की पारी – 144/6 (20 ओवर)
टॉस जीतकर बिहार ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। उत्तर प्रदेश की शुरुआत तेज रही, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान आर्यन जुयाल (13 रन) ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, लेकिन टीम को लंबी पारी नहीं दे सके। मध्यक्रम में समीर रिज़वी (22) और रिंकू सिंह (19) ने योगदान तो दिया, परंतु बिहार के गेंदबाज़ों ने रनगति पर अंकुश बनाए रखा।
यू.पी. की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने का श्रेय जाता है प्रशांत वीर और शिवम मावी की 7वें विकेट के लिए हुई 50 रनों की नाबाद साझेदारी को। प्रशांत वीर ने 40 रन (26 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) की तेज पारी खेली, जिससे टीम 144 के स्कोर तक पहुँच सकी।
बिहार की ओर से गेंदबाज़ी
मंगल महरौर (4 ओवर, 12 रन, 3 विकेट) सबसे किफायती और सफल गेंदबाज़ रहे। सकीबुल गनी ने 1, आमोद यादव ने 1 और साकिब हुसैन ने 1 विकेट चटकाये।
बिहार की पारी – 145/4 (19.2 ओवर)
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी आयुष लोहारुका (36 रन, 36 गेंद) और पीयूष कुमार सिंह (57 रन, 54 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर मैच को बिहार की ओर मोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने जोखिम भरे शॉट्स की बजाय समझदारी से खेलते हुए टीम को मजबूत आधार दिया।
लोहारुका के आउट होने के बाद भी पीयूष कुमार सिंह ने अपनी लय बनाए रखी और बेहद संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।
अंत में बिपिन सौरभ ने 26 रन (16 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की तेज पारी खेलते हुए मैच को एक ओवर पहले ही समाप्त कर दिया।
सूरज कश्यप 1 रन बना कर नाबाद रहे।
उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाज़ी
यूपी की ओर प्रिंस यादव (4 ओवर, 24 रन, 3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। प्रशांत वीर ने 1 विकेट चटकाये।
मैच का निर्णायक मोड़
पहले मंगल महरौर की 3 विकेट लेकर यू.पी. को बड़े स्कोर तक न पहुँचने देना। फिर पीयूष कुमार और लोहारुका की 83 रनों की ओपनिंग साझेदारी, जिसने मैच को लगभग तय कर दिया। अंत में बिपिन सौरभ की तूफानी बैटिंग, जिसने यूपी की वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।
मैच परिणाम
बिहार ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराया।
बिहार – 4 अंक / उत्तर प्रदेश – 0 अंक
प्लेयर ऑफ द मैच
पीयूष कुमार सिंह (बिहार) – 57 रन, मैच जिताऊ पारी