पूर्णिया, 7 दिसंबर। पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय डीएसए ग्राउंड में खेले गए पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग मुकाबले में ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीसीसी को 7 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसीसी की टीम 132 रन पर सिमट गई। टीम के लिए राजू सिंह ने 26, गौरव ने 25 और सरोज ने 18 रन बनाए। ब्रह्मोस की गेंदबाजी की जान बने शहजादा अकरम अली, जिन्होंने 5 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं रौनक और विशाल ने 3-3 विकेट हासिल किए।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्मोस ने 19 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर ली। टीम की जीत के नायक रहे युवराज सिंह (67 रन) और मोहम्मद शेख (40 रन)। आरसीसीसी की ओर से राजू सिंह ने 3 विकेट झटके।
शानदार गेंदबाजी के लिए शहजादा अकरम अली ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। मैच में अंपायर की भूमिका जाहिद और शुभाशीष ने निभाई तथा स्कोरिंग शिवम रोशन ने की।